UP के जिला मथुरा के कोसीकलां मे 16 व 15 साल की उम्र की अपनी 2 बहनो की इज़्ज़त के लिए युवक ने अपने ही पिता का क़त्ल कर दिया मोहित ने अपने चचेरे भाई अमित संग मिलकर पिता रामलाल पर तलवार से हमला किया.. फिर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया आरोप है कि रामलाल पिछले कई दिनों से अपनी ही दोनो बेटियों को हवस का शिकार बना रहा था अपनी पत्नी और 2 साल की बेटी का पहले ही कत्ल कर चुका था इस मामले में रामलाल 2 साल पहले ही जेल से छुटकर आया था









