आगरा में एक फिर सपा राज्य सभा सांसद राम जी लाल सुमन का विवादित बयान,रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को दी चेतावनी,कहा- “19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं फिर होंगे दो दो हाथ,मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है होंगे दो-दो हाथ,तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है,गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा,अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी बता दो”