लगभग तीन सप्ताह तक चली, रोमाचंक खेल स्पर्धाओं के बाद आज रात खेलों के महाकुंभ Paris Olympics 2024 खेलों का रंगारंग समापन होगा समापन समारोह भारतीय समयानुसार रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा भारत की ओर से मनु भाकर और श्रीजेश समापन समारोह में भारतीयों के दल के ध्वजवाहक होंगे भारत इस बार 1 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज , कुल 6 मैडल के साथ 71 वें स्थान पर रहा है टोक्यो ओलंपिक में 1 गोल्ड के साथ कुल 7 मैडल लेकर भारत 48 वें स्थान पर रहा था इस बार भारत के 6 खिलाड़ी सेमीफाइनल में आकर चूक कर ब्रॉन्ज मैडल से वंचित रहे ,जबकि 15 से अधिक खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में हारे