जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान के नेतृत्व से कहना चाहते हैं कि भारत के साथ यदि वे अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो उन्हें इस पर रोक लगानी होगी।
एनसी नेता ने कहा कि ‘कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा।’ आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है, अगर यह नहीं रुका तो परिणाम बहुत गंभीर होंगे। फारूक ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्याएं अगर होती रहीं तो बातचीत कैसे हो सकती है?