LUCKNOW UP आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों द्वारा गाज़ीपुर थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ मार्केट में सर्राफा व्यवसायी सिद्धार्थ रस्तोगी के साथ घटित हुई घटना के सफल खुलासे एवं सम्पूर्ण माल बरामदगी होने पर DCP north लखनऊ कमिश्नरेट श्रीमान अभिजीत आर0 शंकर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा घटना के सफल अनावरण करने वाली समस्त पुलिस टीम को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा.
