बिजली विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ लखनऊ महानगर मे भी अघोषित बिजली कटौती जारी है जिससे व्यापारियो का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इस सम्बन्ध में आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों द्वारा प्रबंधक निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 6 सूत्रीय निम्नलिखित मांग पत्र सौंपा गया
1.बाज़ारो में बिजली की कटौती बिल्कुल भी ना की जाये.
2.यदि कोई गंभीर फाल्ट के चलते कटौती होती है तो वहां के व्यापारियों को इसकी तत्काल सूचना दी जाये.
3.जो भी बिजली कर्मचारी कटौती के नाम पर व्यापारियो का उत्पीड़न कर रहे हैँ उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए.
4.जितनी देर बाज़ारो में बिजली बाधित रही उतनी देर का पैसा व्यापारी के विद्युत बिल में घटाए जाए जिजसे उसका व्यापार प्रभावित ना हो सके.
5.इंद्रानगर ओल्ड पावर हाउस सेक्टर 14 में कई वर्षों से जमा महाभ्रस्ट sdo श्री अरविन्द कुमार एवं महाभ्रस्ट je श्री कप्तान यादव को तत्काल वहां से हटाया जाये, इनके द्वारा व्यापारियो से नये कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. एवं cug फ़ोन भी नहीं उठाया जाता है. इन्हे जनता से कोई हमदर्दी नहीं है.
6.जनहित में सरकारी फ़ोन ना उठाने वाले अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को तत्काल निलंबित किया जाए.
उपरोक्त मांगे एक सप्ताह के भीतर ना पूरी होने पर संगठन के पदाधिकारी मुख्यालय का घेराव करेंगे
