आस्था के पर्व करवा चौथ पर प्रसिद्ध समाजसेवी सनातन धर्म ध्वजवाहक योगिनी नीलम जी द्वारा विश्व के समस्त महिला शक्ति को इस पुनीत पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की
योगिनी नीलम जी सनातन धर्म की रक्षा हेतु धर्म एवं परंपराओं को सहेज कर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है, समाज सेवा नारी शक्ति की प्रगति, ब्राह्मणों का सम्मान, सनातन धर्म अनुरूप व्यवहार एवं आधुनिक पद्धति को धर्म के अनुसार चलने एवं पोषण करने की उनकी अद्भुत क्षमता है योगिनी नीलम जी लगातार धर्म-कर्म में व्यस्त रहती है किंतु शिक्षा रोजगार पर भी उनका कार्य अनवरत चल रहा है बिना किसी प्रसार प्रचार के योगिनी नीलम जी देश के लोगों के बीच सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व है योगिनी नीलम जी के इस प्रयास को शत-शत नमन










