ईरान में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश अज्ञात कारणों से क्रैश हुआ ईरान में हेलीकॉप्टर।हेलीकॉप्टर में सवार थे हिजबुल्लाह के कई महत्वपूर्ण आतंकवादी, ईरानी आर्मी के कई बड़े कमांडर भी थे मौजूद।यमन की तरफ से हूती विद्रोही नेताओं की लेकर ईरान की राजधानी तेहरान आ रहा था हेलीकॉप्टर।पश्चिमी ईरान में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में कई बड़े ईरानी नेता भी थे मौजूद लेबनान के बाद अब ईरान में भी चारों तरफ अफरातफरी का माहौल