अयोध्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रितु शाही पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में महिला संबंधी समस्याओं की किया सुनवाई, सुनवाई में पीड़ित महिलाएं रही मौजूद, महिला आयोग की सदस्य के सामने आई नौ शिकायतें, आठ का हुआ तुरंत निस्तारण, थाना खंडासा के भीखी पुरवा गांव में पैतृक संपत्ति में बटवारे को लेकर युवती की शादी में पड़ रहे रोड़े पर परिजनों से महिला आयोग की सदस्य रितु शाही ने फोन पर किया बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन,
महिला आयोग की सदस्य रितु शाही का बयान, जिन महिलाओं को शिकायत थी उनकी शिकायतों का निस्तारण किया गया है, सभी महिलाएं संतुष्ट होकर गई हैं, जो महिलाएं लखनऊ महिला आयोग में नहीं पहुंच सकती उनकी सुनवाई के लिए महिला आयोग के सदस्य हर जनपद में पहुंच रहे हैं,
थाना खंडासा के भीखी पुरवा में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कराया सुलह समझौता, घर का खुल गया ताला, संपत्ति विवाद में सौतेले भाइयों ने घर में लगाया था ताला।