जिला उन्नाव न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उन्नाव जिला जज प्रतिमा श्रीवस्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बता दे की उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुसार आज जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिमा श्रीवास्तव के अनुसार जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसमे कई प्रकार के वादों का निस्तारण कराया गया। इसको लेकर पिछले दो महीने से तैयारियां और जागरूकता अभियान भी चलाये गये। जिससे लोग अपने वादों का निस्तारण आसानी से करा सकें।

उन्नाव जिला न्यायालय में तैनात अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय प्रांगण उन्नाव में तथा जनपद के समस्त बाहय न्यायालय व समस्त तहसील स्तर में किया गया है। जिसमें वादकारी तथा अधिवक्तागण निस्तारित योग्य वादों का निस्तारण करा सकेंगें।
