ऊर्जा मंत्री एवम यूपीपीसीएल चेयरमैन के आदेशों को नही मानते लेसा सीस के अधिकारी.मामला आशियाना पावर हाउस का है जहाँ अस्थाई संयोजन को परवर्तित कर स्थाई संयोजन करना था।उपभोगता सुशीला मिश्रा द्वारा स्थाई संयोजन के लिए आवेदन पिछले 16/07/2024को कर दिया गया था।आवेदन के 19 दिन बीतने के बाद भी अवर अभियंता द्वारा संयोजन नही किया जा सका है।कुछ दिनों पूर्व में चेयरमैन द्वारा एक आदेश जारी किया गया था कि शहरी क्षेत्रों में 3 दिनों में होंगे संयोजन लेकिन 19 दिनों में भी नही हो पाया संयोजन.उपभोगता बिजली घर के चक्कर काटने को मजबूर अवर अभियंता का सरकारी नंबर अक्सर बंद जाता है सिर्फ सेव नम्बर का उठाते है फ़ोन।संविदा द्वारा उपभोगता से पैसे की करी जाती है मांग।उपखंड अधिकारी को भी पत्र के जरिये उपभोक्ता ने मामले से अवगत कराया था लेकिन नही हो सका कनेक्शन खुले तौर पर ऊर्जा मंत्री एवं चेयरमैन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है अधिकारी
ऊर्जा मंत्री एवम यूपीपीसीएल चेयरमैन के आदेशों को नही मानते लेसा सीस के अधिकारी
RELATED ARTICLES