Home क्राइम ऐंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो को पकड़ा

ऐंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो को पकड़ा

0
80

जौनपुर ऐंटी करप्शन टीम ने गुरूवार दोपहर लगभग 12 बजे रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही यह खबर तहसील बदलापुर पहुंची वैसे ही लेखपाल कानूनगो समेत पूरे तहसील में हड़कंप मच गया। बदलापुर थाना क्षेत्र के ही सुभाष चंद निगम ने ऐंटी करप्शन विभाग में लिखित सूचना दिया था कि तहसील के लेखपाल सुभाष चंद सरोज एक काम करने के लिए उनसे 5 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। ऐंटी करप्शन टीम ने नोटों पर केमिकल लगाकर निगम को दिया और योजना के तहत निगम ने जैसे ही नोट कानूनगो को पकड़ाया वैसे ही तुरंत टीम ने उसे धर दबोच लिया। अपने को फसता हुआ देखकर कानूनगो इधर उधर की पैतरेबाजी करने लगा लेकिन टीम ने उसकी एक भी नहीं सुना। टीम द्वारा पकड़े गए कानूनगो को बक्शा थाने पर ले आया गया है। ऐंटी करप्शन टीम द्वारा कानूनी लिखा पढी थाने पर ही की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Verified by MonsterInsights