कानपुर ब्लास्ट में मूलगंज थाने के SHO समेत 5 सस्पेंड। ACP कोतवाली हटाए गए। पुलिस ने कहा, यह घटना पूरी तरह से अवैध पटाखों के कारण हुई है। 2 गोदाम सील कर 18 दुकानें सर्च की जा रही हैं।
कानपुर के CP रघुबीर लाल ने बताया कि – “इस घटना का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने धमाके कराने का जो दावा किया है, वो बेबुनियाद है। विस्फोट वाली जगह पर दुकान से 1 क्विंटल पटाखे मिले हैं। एक अन्य गोदाम से 3 क्विंटल पटाखे मिले हैं”









