Wednesday, March 26, 2025
spot_img
25.8 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशकेंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद श्री राजनाथ सिंह पूर्व मंत्री...

केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद श्री राजनाथ सिंह पूर्व मंत्री स्वर्गीय आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया

पूर्व मंत्री स्वर्गीय टंडन की प्रथम पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लालजी टंडन फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि और ‘राजनीति में शालीनता सुचिता और सेवा’ विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोपाल जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उनके साथ स्मृतियों को साझा किया।

आशुतोष जी बहुत ही संकोची स्वभाव के थे। वेदांता हॉस्पिटल में भारती थे तो मैं उनसे मिलकर आया मुझे जानकारी मिली थी कि स्थिति ठीक नहीं है।सृष्टि में सभी चीज पूर्व निर्धारित होती हैं जो होना था हो गया छोटी आयु में बहुत चलेगा लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिन्होंने वह गोपाल जी को देखा है उनका मुस्कुराता है चेहरा का व्यवहार

बाबूजी के सिद्धांतों को पूरी शिद्दत से जीने का कार्य किया। अटल बिहारी जी कहते थे छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।

लखनऊ के जहां तक के संबंधों का संबंध है उन्होंने भी लखनऊ वालों को अपना परिवार माना और लखनऊ वालों ने भी उनको अपने परिवार की तरह माना।पुराने और नए दोनों लखनऊ के लोगों उनको प्यार करते थे।गोपाल जी की स्मृतियों को नमन करता हूं आदरणीय लालजी टंडन जी की स्मृतियों को भी मैं नमन करता हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार में पूर्व में सहयोगी रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय आशुतोष टंडन जी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर लखनऊ के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लिए श्रद्धेय लाल जी टंडन जी और आशुतोष टंडन जी का असमय जाना पार्टी के लिए और लखनऊ के लिए अपूरणीय क्षति थी।आशुतोष टंडन जी ने प्रधानमंत्री जी के विजन को और रक्षा मंत्री जी के विकास संकल्पों के अनुसार विभिन्न संस्थानों के विकास की चिंता करते हुए कार्य किया।

हर प्रकार के कष्ट को समाहित करते हुए बिना किसी तनाव और चिंता के कार्य किया और अंतिम समय में अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी उसी प्रकार से समय व्यतीत किया। आज के अवसर पर आशुतोष जी और उनके परिवार के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आशुतोष टंडन जी की प्रथम पुण्यतिथि हम सबको रुलाने का काम कर रही है। हर समय हंसते मुस्कुराते और लोगों का दर्द बांटने वाले गोपाल भैया ने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में सुचिता और समर्पण के साथ कार्य किया। श्रद्धेय लालजी टंडन बाबूजी के निर्देशों का और श्रद्धेय अटल जी के विचारों के अनुरूप कार्य किया वह आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी स्मृतियां सदैव साथ है।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आशुतोश टंडन जी का असमय जाना हमारी भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय छति है। हम सब मिलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। उनकी स्मृति हमारे बीच में सदैव बना रहेगी। उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के साथ सदैव खड़े रहने का संकल्प दोहराता हूं।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि परिचर्चा कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण , राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा संजय सेठ, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , महापौर सुषमा खर्कवाल एमएलसी मुकेश शर्मा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा डा० राजेश्वर सिंह, ओपी श्रीवास्तव, एमएलसी अवनीश सिंह पवन चौहान रामचंद्र प्रधान प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान आशुतोष टंडन जी के जीवन पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। गोपाल जी के भाई अमित टंडन और सुबोध टंडन सहित परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights