UP के नोएडा में कैब का इंतज़ार कर रही महिला पत्रकार के साथ बाइक सवार ने छेड़छाड़ की। पीड़ित पत्रकार सोनल ने X पर लिखा “मैं डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक सवार ने इशारा किया। में चौंकी नहीं, तब मुझे लगा कि वह मेरा कोई जानने वाला होगा। लेकिन मैं गलत थी। उसने कहा चौंकिए मत, शांत हो जाइए। बाइक सवाल ने कहा मैंने आपको चलते देखा, आप मुझे बहुत अच्छी लगीं। तो मैंने सोचा रोककर बात की जाए। क्या पता कोई चांस बन जाए।’
पत्रकार बताया कि वह वहां से चुपचाप चली गईं और अपने दोस्त को फोन करके कहा कि जब तक मेट्रो स्टेशन ना पहुंच जाऊं बात करते रहो। वह बहुत डर गई थी।