लखनऊ के गोमती नगर के डीएलएफ आई पैड में आज माननीय प्रदेश राज्य मंत्री श्री राकेश सचान के द्वारा हस्तशिल्पियो के उत्पाद को देश विदेश में काफी मांग है जिससे हस्तशिल्पियो के उत्पाद को बाजार में पहचान मिल रही है
हैंडीक्राफ्ट मंत्रालय के द्वारा लगे गांधी शिल्प बाज़ार ,में श्री डीपी ठाकुर रीजनल डायरेक्टर हैंडीक्राफ्ट ने भी हस्तशिल्पियो के उत्पाद को काफी सराहा उनके उत्पाद से देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है आज आत्मनिर्भर भारत बन रहा है जिससे हस्तशिल्पियो को आने वाले कल में उनके उज्जवल भविष्य और विलुप्त हो रही कला को जीवन दान दिया है ,
साथ ही हैंडीक्राफ्ट विभाग से श्री आलम जी सहायक उपायुक्त को और स्टाफ के श्री अविनाश जी और टीम को गांधी शिल्प बाजार के लिए बधाई दी
![](https://acommuniquenetwork.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.52.16-PM-1024x576.jpeg)
REPORT BY-RAKESH SRIVASTAV FROM LUCKNOW