टांडा बांदा हाईवे पर डेड बॉडी रखकर ग्रामीणों ने शुरू किया प्रदर्शन।प्रदर्शन की सूचना पर जयसिंहपुर कोतवाली की मदद में भेजी गई आस पड़ोस थाने की फोर्स।जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हालापुर गांव क्षेत्र में रोड जाम से हुआ ट्रैफिक जाम।एक दिन पूर्व हादसे में गई थी मां बेटे की जान, परिजन मुकदमा दर्ज करने की कर रहे मांग।अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह बोले, प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा। पुलिस भेज कर आक्रोशित परिजनों को समझने का चल रहा प्रयास।
टांडा बांदा हाईवे पर डेड बॉडी रखकर ग्रामीणों ने शुरू किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES