आगरा ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।इंस्पेक्टर पर अश्लील हरकत करने, रात में एसी में सोने के लिए बुलाने के आरोप। एसीपी को सौंपी गई जांच।आरोप है कि 20 जून को इंस्पेक्टर ने रात में फोन किया, कहा कि रात में गर्मी बहुत है, कमरे में एसी लगा है यहीं सोने के लिए आ जाओ।डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि इस मामले में एसीपी एत्मादपुर को जांच सौंपी गई है, आरोप गंभीर हैं।