अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चेतावनी दी है कि अगर कोई देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश करेगा, तो उसे 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। उनके निशाने पर ब्रिक्स समूह के नौ देश हैं, जिनमें भारत, रूस और चीन प्रमुख हैं। इस समूह में ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात और ईरान शामिल हैं।
ब्रिक्स में शामिल होने के लिए मलेशिया और तुर्की जैसे देशों ने भी सदस्यता के लिए आवेदन कर रखा है। ट्रंप का कहना है कि अगर ब्रिक्स के देश दूसरी करेंसी का समर्थन करेंगे तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।