लखनऊ कमिश्नरेट थाना मदेयगंज पुलिस का नया कारनामा दलित युवक के परिवार को एनकाउंटर की धमकी देकर मांगी 10 लाख रुपए की रकम पीड़ित का अपहरण उसको बंधक बनाकर रखा हुआ है किया और पीड़ित के भांजे को थाने में बैठ कर रखा हुआ है जहां पर उससे 10 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं रकम न देने पर मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं









