राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने असलहे के बल पर युवक का अपहरण कर फ्लैट में बेरहमी से पीटा।निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप और सोने की चैन, नगदी व अन्य सामान छीना।पीड़ित ने अलीगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर आदिल सिद्दीकी समेत उसके साथियों के खिलाफ दी तहरीर।पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी।बताया जा रहा आदिल सिद्दीकी पूर्व में कई बार जा चुका है जेल और उस पर हत्या समेत कई गंभीर मामले हैं दर्ज।
अपहरण कांड के मुख्य आरोपी आदिल सिद्दीकी का आपराधिक इतिहास।
गुडंबा से हिस्ट्रीशीटर बख्शी का तालाब से है गैंगस्टर।हत्या समेत कई गंभीर मामलों का आरोपी है आदिल।सूत्रों की मानें तो उत्तरी जोन गांजे और जुएं से करता गैंग संग वसूली और अपने गैंग से करवाता पूरे इलाके में काला कारोबार।