दिल्ली, यूपी में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट.पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोहरा.घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी कम.दिल्ली-एनसीआर में आज घने कोहरे से मौसम बिगड़ा.पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश, बर्फबारी की आशंका.
यूपी में ठंड छुटा रही कंपकंपी, कानपुर में 5℃ तक पहुंचा तापमान.लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7.4℃ दर्ज किया गया.अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम, न्यूनतम पारे में उछाल आएगा.लुढ़कते पारे के बीच यूपी में बारिश की संभावना जताई गई.दिल्ली में आज घना कोहरा, ठंड भी बढ़ी.6 जनवरी तक दिल्ली वालों को राहत नहीं.पालम, सफदरजंग में कोहरे से विजिबिलिटी बेहद कम