लखनऊ दुबग्गा इलाके में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष ।दबंग ने बुलाये अज्ञात गुंडे असलहा धारदार हथियार और लाठियों से की जमकर धुनाई।गुंडो ने घंटो मचाया उत्पात।लोग इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर करते रहे दर्जनों बार कॉल लेकिन इंस्पेक्टर का नहीं उठा फोन ।देर रात तक चलता रहा तांडव उसके बाद भी नही जागे जिम्मेदार।खूनी संघर्ष में कई लोग हुए बुरी तरह जख्मी तो कई लोगों के फटे सिर ।पुलिस को दो दिन पहले की लिखित शिकायत नही हुई कोई कार्यवाई।रविवार रात को अज्ञात गुंडों ने मचाया घंटो उत्पात उच्च अधिकारियों को फोन करने के बाद जागे जिम्मेदार ।दोनों पक्षों के कई लोगों को पुलिस ने पड़कर किया बंद ।पीड़ित घायलों का आरोप पुलिस पैसे लेकर एक पक्ष का करवा रही जमीन पर कब्जा, जबकि मामला न्यायालय में चल रहा विचाराधीन।