लखनऊ देर रात तक चलने वाले क्लब मे आए दिन होता है बवाल।वही हजरतगंज में वुड पैकर क्लब भी देर रात खुलता है। यहां भी नशे में दूत होकर निकलते लड़के अक्सर फर्राटा भरते नजर आते है।वुड पैकर क्लब और तमाम क्लब नशा परोसने के बाद क्राइम को दे रहे बढ़ावासमिट बिल्डिग के बाहर हुआ दो पक्षो मे जमकर बवाल।विभूति खंड के समिट बिल्डिंग मे देर रात तक चलते है कई क्लब।नशे मे धुत युवको ने की जमकर मारपीट।