दिल्ली देश में 3 नए आपराधिक कानून प्रभावी हो रहे हैं अंग्रेजों के जमाने से चल रहे कानून बदले गए आज से नई धाराओं के तहत दर्ज की जाएंगी FIR भारतीय न्याय सहिंता कानून आज से लागू हुआ भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून आज से लागू हुआ ,भारतीय साक्ष्य अधिनियम कानून भी लागू हुआ ,देश में IPC की जगह अब BNS लागू हुआ नए कानून से आपराधिक केस के फैसले में तेजी आएगी.