निगोहां थाना क्षेत्र के गनी टायर हाउस में हुयी चोरी का खुलासा पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर किया माल बरामद बीते सोमवार को टायर हाउस की दुकान ताला तोड़कर चोरो ने उड़ाये थे टायर पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने 24घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा नगराम में भी घर के बाहर खड़ी कार का पहिया खोलकर हुये थे फरार नगराम में कार से खोला गया पहिया भी पुलिस ने किया बरामद