बाराबंकी, 12 अप्रैल। बाराबंकी से सांसद श्री तनुज पुनिया ने शनिवार को कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के सामने ‘मिस इनफॉरमेशन’ बहुत बड़ी चुनौती है। इसके प्रभाव को समाज पर किस तरह कम किया जाए, इस बारे में एक व्यापक विमर्श की आवश्यकता है।
पत्रकार संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-आई) की बाराबंकी इकाई द्वारा स्थानीय’ ‘जी पैलेस’ में आयोजित होली एवं ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुए श्री पुनिया ने वर्तमान समय में मीडिया के समक्ष खड़ी चुनौतियों का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि आज पत्रकारिता के सामने ‘मिस इनफॉरमेशन’ एक बहुत बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि मसालेदार खबरें परोसने, टीआरपी लाने और फॉलोअर बढ़ाने की होड़ से समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को किस तरह कम किया जाए इस पर पत्रकारों को एक व्यापक विमर्श करने की जरूरत है। यह बहुत महत्वपूर्ण है।
श्री पुनिया ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इसलिए कहा गया क्योंकि इस मंच से सामाजिक मुद्दे उठाए जाते रहे हैं। प्रेस चौथा स्तंभ इसीलिए है क्योंकि लोकतंत्र के बाकी तीन स्तंभ जो चीजें नहीं देख पाते थे उसे चौथा स्तंभ निकालकर सामने लाता था। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सरकार को चाहिए कि वह इसके चौथे स्तंभ को मजबूत करे।
उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में स्थितियां बदल गई हैं। अब पत्रकारिता का स्वरूप भी बदल गया है। पत्रकारिता पहले सामाजिक कार्य हुआ करती थी। अब उसमें कई और पहलू भी जुड़ गए हैं।
एनयूजे-आई की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सक्सेना ने देश में बढ़ती सांप्रदायिक असहिष्णुता पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तरह का माहौल है उसे रोकने के लिए एक संयुक्त समिति बनाई जानी चाहिए, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्मों के प्रबुद्ध और सक्रिय लोग शामिल हों। यह समिति मानवता के संरक्षण के लिए काम करे।
इस अवसर पर वयोवृद्ध पत्रकार श्री मोहम्मद सलीम को पत्रकारिता के क्षेत्र में 50 वर्ष पूरे करने पर एनयूजे-आई की तरफ से सम्मानित किया गया।
संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने पत्रकारिता के समक्ष खड़ी चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस माहौल में पत्रकार अपनी कलम से न्याय कर सकें और शासन-प्रशासन की दमनकारी नीतियों से निपट सकें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम सभी एकता और एकजुटता से काम करें।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री रमाकांत मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम को संगठन के प्रांतीय संरक्षक श्री के बक्श सिंह, प्रांतीय मंत्री श्री मोहम्मद मजहर सलीम, जिला संरक्षक श्री मोहम्मद सलीम, जिलाध्यक्ष श्री सतीश चंद्र अवस्थी, महामंत्री श्री रमाकांत मिश्रा और कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहम्मद मुदस्सिर सलीम ने भी सम्बोधित किया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-आई) की बाराबंकी इकाई द्वारा मिलन समारोह
RELATED ARTICLES