दीपावली की शुभकामनाएं पतंजलि योगपीठ उत्तरी फैजुल्लागंज सेकंड लखनऊ के द्वारा हर्षोल्लास के साथ 500 दीपक जलाकर दीपावली का पर्व मनाया गया योग कक्षा के सभी साधकों तथा समस्त भारत के जनता जनार्दन को इस महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए पतंजलि योगपीठ के योग गुरु राजेश कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि सभी के जीवन में सुख समृद्धि और आनंद प्राप्ति हो अपने भीतर के प्रकाश को प्रज्वलित करें आपकी साधना का पथ प्रशस्त हो यह पर्व आप सभी के जीवन में ऊर्जा का संचार करें दीपोत्सव आप सभी के जीवन को ज्ञान और सकारात्मकता से भर दे दीपोत्सव के इस शुभ अवसर पर पतंजलि योगपीठ के वरिष्ठ साधक श्री अशोक पाण्डेय जी प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा जी वरिष्ठ योगी श्री महादेव सिंह जी वरिष्ठ योगी श्री जितेंद्र मौर्य जी वरिष्ठ साधक श्री संतोष चतुर्वेदी जी श्री राजेंद्र सिंह जी श्री राम बालक शर्मा जी श्री चंद्रशेखर सिंह जी श्री रमेश मिश्रा जी श्री संजीव यादव जी श्री अंबिका प्रसाद जी श्री माधव प्रसाद त्रिपाठी जी श्री नीरज श्रीवास्तव जी श्रीमती ममता सिंह जी श्रीमती निर्मला देवी जी श्रीमती पूनम सिंह जी श्रीमती गीता कश्यप जी श्रीमती निशा पाण्डेय जी श्रीमती सरोज शर्मा काजल जी श्रेया पाण्डेय जी पतंजलि योगपीठ के सभी साधक उपस्थित थे















