Monday, November 17, 2025
spot_img
16 C
Lucknow
Monday, November 17, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरपत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन PMWJA ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को राहत...

पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन PMWJA ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुँचाने के लिए इमाम ए ईदगाह ख़ालिद रशीद फिरंगी महली के नेतृत्व में अमन शांति समिति के जांबाज़ों को किया सम्मानित

लखनऊ पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी एवं संरक्षक राष्ट्रीय पदक से सम्मानित आज़ाद हफ़ीज़ द्वारा किए गये इस आयोजन में चेअरमैंन डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी, राष्ट्रीय सलाहकार सैय्यद गुलाम हुसैन, फाउंडर सदस्य मुश्ताक बेग, कोषाध्यक्ष जावेद बेग, संयुक्त सचिव चौधरी मुशीर, की मौजूदगी मे सभी शुभचिंतकों ने बधाईयाँ दीं!
सम्मान समारोह में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक अपनी जान को जोखिम में डालकर पंजाब के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के कई गांव में जाकर बाढ़ग्रस्त परिवारों के हाथों तक मदद पहुंचाने वाले अमन शांति समिति के जांबाज़ों का सम्मान इमाम ए ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के हाथों प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया
यह सम्मान मुख्य रूप से अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरेशी,ख़लीक़ सिद्दीक़ी,मो गुफरान जमील मालिक, मो रेहान,मो आरिफ, मास्टर ज़हरान,मो रईस को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह और पुष्प भेंट कर किया इसके साथ-साथ अमन शांति समिति टीम के उन पदाधिकारी और सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने लखनऊ में रहकर राहत सामग्री को एकात्रित करने और पैक करने में अपने रातों दिन लगा दिए थे उन सभी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ और माला पहनकर मौलाना ने सम्मानित किया जिनमें अमन शान्ति समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख़्तार अहमद,मो फुरकान,मो रिज़वान, सलाहकार शेख सईद हुसैन,मो अजमल,सालेहीन कुरैशी,शाफ़हीन कुरैशी,मो फहद,मो सलमान,दिलशाद अहमद,क़ुतुबुद्दीन कुरैशी,मो इरफ़ान, अराफात, सरफ़राज़ ज़ाहिद, शादाब रजा, शबाब नूर,अयान,जावेद बेग,मुजीब बेग,मो अनस शामिल रहे सम्मान के उपरांत मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमन शान्ति समिति की टीम ने जिस तरह से रात दिन मेहनत करके पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पुरख़तर रास्तों से होकर गांव गांव जाकर पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई है वो वाकई काबिले तारीफ है ये सम्मान सिर्फ अमन शान्ति समिति का नहीं बल्कि समस्त पुराने लखनऊ वालों के जज़्बे का है मैं इनके ज़रिये से किए गये सामाजिक कार्यों की सरहाना करता हुँ और दुआ करता हूं कि इसी तरह इनका जज़्बा कायम रहे और ये इसी तरह ज़रूरतमंदों की ख़िदमत करते रहें, इस मौके पर डाॅ उमंग खन्ना, डॉ सलमान खालिद, अवध24 के संपादक मोहम्मद इस्लाम खान, लिमरा न्यूज के डायरेक्टर मोहम्मद नौशाद बिलग्रामी, जनतंत्र प्राईम भारत के संपादक एन. आलम, पत्रकार फहीम खान, मोहम्मद अरशद के साथ साथ टूरियागंज क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!