पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में मध्य प्रदेश से आए बिछडे परिवार को मिलाया आईजी पीएसी डॉ0राजीव नारायण मिश्र ने नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्द्धन किया
लक्ष्मी कुमारी गौंड निवासी ओरिया माल तेंदूखेड़ा,दमोह MP जिनकी उम्र 55 साल थी संगम तट से खोकर लेप्रोसी चौराहा पर पहुँच गई उनके पास किसी का नंबर नहीं था परिवार से नही मिलने पर रोने लगी तब 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी ई दल के आरक्षी प्रिंस तोमर ने देखकर आधारकार्ड की मद्द से गूगल पर दमोह कंट्रोल रूम का नंबर निकाला और दमोह प्रभारी कंट्रोल रूम उप.नि.शुभांगी दांगी से बात कर उनकी मद्द से ट्रैफिक तेंदूखेड़ा के माध्यम से उनके साथियो का नम्बर लिया तब जाकर उनके परिवार वालो से संपर्क कर उन्हे अपने पास बुलाकर उनसे मिलाया इससे स्थानीय लोगों ने उनके इस तरह के कार्य की प्रसंशा की एवं उन्हे आशीष दिया। प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।