सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने गुरुवार को नवनिर्मित थाना बंधुआकला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की भवन संरचना,कार्यालय व्यवस्था और सुरक्षा संसाधनों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि थाना आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने किया नवनिर्मित थाना बंधुआकला का निरीक्षण
RELATED ARTICLES