लखनऊ फर्जी कागजातों से भारत में बसे बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार।यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से सिराज और उसकी पत्नी हलीमा को किया गिरफ्तार ।भारत – बांग्लादेश के बेनाफुल बॉर्डर से सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए थे सिराज और हलीमा ।पहले से भारत में रह रहे बांग्लादेशी पप्पू की मदद से अलीगढ़ पहुंचे थे पति – पत्नी।अलीगढ़ में खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताते थे सिराज और हलीमा।पप्पू ने सिराज, हलीमा के फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार कराए थे।
गिरफ्तार आरोपियों से फर्जी भारतीय आधार कार्ड ,वोटर कार्ड, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेशीपासपोर्ट,बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र,सऊदी अरब का पहचान पत्र, ई श्रम कार्ड, कोरोना वैक्सीन कार्ड,बैंक पासबुक,आय प्रमाण पत्र बरामद ।भारतीय पासपोर्ट पर सिराज – हलीमा दुबई ,बांग्लादेश, सऊदी अरब की यात्राएं भी कर चुके हैं।चार महीने पहले भारतीय पासपोर्ट पर बांग्लादेश गए थे सिराज और हलीमा।
फर्जी कागजातों से भारत में बसे बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES