बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े कथित आतंकवादी जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति को पंजाब आतंकी साजिश मामले में NIA ने मुम्बई के मानखुर्द में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट से गिरफ्तार किया है।चौंकाने वाली बात ये है कि उसने मुंबई मेट्रो साइट पर काम करने से पहले दिल्ली और लखनऊ में मेट्रो साइटों पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम किया था।आरोपी जतिंदर को 27,000 हजार रुपये सैलरी मिल रही थी।NIA की कार्रवाई के बाद अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट सस्पेंड कर दिया गया है।