बरेली के मौलाना तौकीर रजा पर पिछले 43 साल में 20 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें 4 दंगे के थे। कोई भी सरकार रही, तौकीर रजा पर कभी एक्शन नहीं हुआ। योगी सरकार ने तौकीर रजा, 7 करीबियों सहित 84 लोग जेल भेजे। तौकीर के करीबियों की 200 करोड़ की प्रॉपर्टी सील–ध्वस्त की।
दरअसल, 26 सितंबर को बरेली में “आई लव मोहम्मद” पर बवाल हुआ। 27 सितंबर को CM योगी ने बयान दिया– वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है”। 28 सितंबर से एक्शन शुरू हो गया, जो आज तक जारी है।









