खरीदारों की रेस में सबसे आगे कौन एक और सरकारी बैंक जल्द ही प्राइवेट हाथों में सौंपा जा सकता है.RBI की ओर से इसका रास्ता साफ हो गया है. IDBI बैंक के निजीकरण का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है.RBI ने इसके लिए क्लियरेंस दे दी है. बैंक को खरीदने के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों की जांच-पड़ताल के बाद आरबीआई ने ‘फिट एंड प्रॉपर’ की रिपोर्ट दे दी है बता दें कि सरकार ने मई 2021 में ही इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू की थी.अब RBI ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. बैंकों को निजी हाथों में सौंपे जाने के बाद केंद्रीय बैंक की ओर से बोली लगाने वालों की जांच होती है बोली लगाने वाले उचित और उपयुक्त मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं इसकी जांच के बाद ‘फिट एंड प्रॉपर’ की रिपोर्ट दी जाती है।