Sunday, February 16, 2025
spot_img
28 C
Lucknow
Sunday, February 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशबिजली काटने पर SDO और XEN सस्पेंड सूचना दिए बिना काटी बिजली...

बिजली काटने पर SDO और XEN सस्पेंड सूचना दिए बिना काटी बिजली पावर कॉर्पोरेशन चेयरमैन ने थमाया नोटिस

लखनऊ बिजली काटने पर SDO और XEN सस्पेंड सूचना दिए बिना काटी बिजली, पावर कॉर्पोरेशन चेयरमैन ने थमाया नोटिस

बिना सूचना बिजली काटने पर लेसा के XEN और SDO को सस्पेंड कर दिया गया है। पॉवर कॉपोर्रेशन के चेयरमैन ने यह कार्रवाई की। इस दौरान एसई को आरोप पत्र भी मिला है। पिछले दिनों लखनऊ के अलीगंज इलाके में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद थी। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं दी गई। यहां तक की विभाग में भी छिपाया गया।

उसी पर चेयरमैन ने नाराज होकर यह कार्रवाई की है। चेयरमैल आशीष गोयल ने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए सस्पेंड कर दिया है। आरोपी XEN अनुभव कुमार और SDO संदीप कुमार गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया। जबकि चीफ इंजीनियर और SE को आरोप पत्र थमा दिया है ||

शनिवार सुबह चार घंटे बिजली नहीं आई थी

बताया जा रहा है कि डालीगंज डिवीजन स्थित पुरनिया उपकेंद्र के अंतर्गत अलीगंज सेक्टर-सी में शनिवार को सुबह चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। इसके पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। यहां तक की पानी भी घरों में नहीं आया उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर सम्पर्क किया, लेकिन कर्मचारियों से बात नहीं हो सकी।सीयूजी नंबर पर भी जवाब नहीं मिला

यहां तक की JE, SDO और XEN के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया, लेकिन इन लोगों ने जवाब नहीं दिया। बात पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन तक पहुंची।कई लोगों ने चेयरमैन से सीधे शिकायत की ||

कई लोगों ने चेयरमैन से सीधे शिकायत की। इस दौरान पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने तत्काल मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट तलब की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें। इससे चेयरमैन नाराज हो गये और मुख्य अभियंता को जमकर फटकार लगाई।

गलत रीडिंग वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई गलत रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि बिल रिवीजन भी सही हो इसके लिए बड़े अधिकारी भी क्षेत्रों में जाकर परीक्षणके तौर पर रिवीजन करें

उपभोक्ताओं के गलत बिल आसानी से रिवाइज हो। बैठक में कॉर्पोरेशन के MD पंकज कुमार व सभी डिस्काम के एमडी, मुख्य अभियन्ता वितरण, अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights