बकाया बिजली बिलो के भुगतान के लिए यूपी में एकमुश्त समाधान (OTS) योजना 15 दिसंबर से शुरू होगी, जो कि तीन चरणो मे 31 जनवरी तक चलाई जाएगी। योजना में 30 सितंबर तक के बकाया बिलो पर सरचार्ज में छूट दी जाएगी, जिसमे चरणवार बदलाव होगे। योजना का लाभ लेने के पहले पंजीकरण जरूरी होगा, जिसमे बकाया बिल की 30% रकम जमा करवानी होगी।