भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) एक नहीं दो स्पेस स्टेशन बनाएगा इनमें एक धरती का चक्कर लगाएगा तो दूसरा चंद्रमा की परिक्रमा कर उसके रहस्य खंगालेगा. धरती की ऑर्बिट में चक्कर लगाने वाला स्पेस स्टेशन ISS और चीन के तियागोंग स्पेस स्टेशन के बाद दुनिया का तीसरा स्पेस स्टेशन होगा और भारत अकेले ये कारनामा करने वाला विश्व का दूसरा देश बन जाएगा, जबकि मून स्पेस स्टेशन बनाने वाला भारत पहला देश होगा