मध्यांचल प्रशासन द्वारा की गयी निलम्बन की कार्यवाही अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-नादरगंज को किया गया निलम्बितउपखंड अधिकारी एवं 2 अवर अभियन्ता पर भी की गयी निलंबन की कार्यवाही मुख्यमन्त्री, उ0प्र0 शासन को निलमथा निवासी उपभोक्ता द्वारा की गयी शिकायत पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0, (मुख्यालय) द्वारा उपरोक्त शिकायत की जांच हेतु एक समिति गठित कर, समुचित रूप से जांच करायी गयी।
जाँच के उपरान्त जाँच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट में उपभोक्ता द्वारा मीटर से पूर्व कट लगाकर विद्युत चोरी किया जाना पाया गया। जिसमें पाया गया कि उपरोक्त प्रकरण में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नियम संगत कार्यवाही नही की गयी एवं पूरी प्रक्रिया में सम्बन्धित कार्मिकों की भूमिका संदेहास्पद थी। प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुये निम्नांकित अधिकारियों/कार्मिको के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई
- दुर्गेश यादव (आई0डी0 2014217), अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-नादरगंज को निलम्बित कर मुख्य अभियन्ता (वितरण) बरेली क्षेत्र-द्वितीय, बरेली से सम्बद्ध किया गया
- राजेश कुमार (आई0डी0 2017380), उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण खण्ड-नादरगंज को निलम्बित कर मुख्य अभियन्ता (वितरण) अयोध्या क्षेत्र, अयोध्या से सम्बद्ध किया गया
- जितेन्द्र कुमार मिश्रा (आई0डी0 11004534), अवर अभियन्ता, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-नादरगंज को निलम्बित कर मुख्य अभियन्ता (वितरण) देवीपाटन क्षेत्र, गोण्डा से सम्बद्ध किया गया
- शिव प्रसाद मिश्रा (आई0डी0 11004492), अवर अभियन्ता, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-नादरगंज को निलम्बित कर मुख्य अभियन्ता (वितरण) देवीपाटन क्षेत्र, गोण्डा से सम्बद्ध किया गया