दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. साथ ही एएनआई ने भी इस ख़बर की पुष्टि कर दी है. जेल से बाहर आने पर मनीष सिसोदिया अपने समर्थकों के बीच घिरे नज़र आए. उनसे साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और आतिशी भी दिखीं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. बीबीसी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया से पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है. साथ ही 10 लाख का बॉन्ड जमा करने को कहा है. इससे पहले ट्रायल कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिकाएं कई बार ख़ारिज हो चुकी हैं. सिसोदिया को पिछले साल 26 फ़रवरी को सीबीआई ने और फिर 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था.
मनीष सिसोदिया 17 महीनों बाद जेल से आए बाहर, सुप्रीम कोर्ट से मिली है ज़मानत
RELATED ARTICLES