मुस्लिम बाहुल्य सीट से भाजपा उम्मीदवार जीतीं किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार चुनाव जीतीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया किश्तवाड़ एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है जहां 70% से भी ज्यादा आबादी मुस्लिम है शगुन परिहार के पिता और चाचा की आतंकवादियों ने साल 2018 में गोली मारकर हत्या कर दी थी