लखनऊ मोबाइल देखकर नाला पार कर रहे युवक का फिसला पर नाले में गिरने से हुई मौत। जानकारी के मुताबिक पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सारी बातें निकलकर आई हैं।युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। लेकिन पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में पैर फिसलने की बात सामने आई है पैर फिसलने से युवक नाले में गिरा और उसकी मौत हो गई।युवक के चेहरे के निचले हिस्से और सर में मिले हैं चोट के निशान।विभूतिखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत आज नाले में मिला था युवक का शव।दोस्त की पार्टी में आया था युवक हयात होटल के सामने नाले पर मिली लाश।हां से निकल रहे राहगीरों ने नाले पर शव देख, पुलिस को दी थी सूचना।युवक की पहचान सार्थक मिश्रा के रूप में हुई है। जो अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आलोक नगर, त्रिवेणी नगर का रहने वाला था। पुलिस ने आधार कार्ड देखकर घर वालों को सूचना दी थी।जानकारी के मुताबिक डीएलएफ बिल्डिंग में एक दोस्त के यहां पार्टी करने आया था युवक।