मौसम की करवट से बारिश ने बढ़ाई ठंड मैंथा चक्रवात की वजह से यूपी में मौसम ने यू-टर्न लिया है।राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में सोमवार देर रात से बारिश हो रही है।आज सुबह भी राजधानी लखनऊ में हुई बारिश अरब सागर से आ रही नमी और बंगाल की खाड़ी में बन रहे वेदर सिस्टम के चलते बादलों की सक्रियता बढ़ी है।इसके असर से अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिलेगी।29 से 31 अक्तूबर के बीच बिहार से सटे पूर्वांचल के कई जिलों और बुंदेलखंड आदि में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।









