महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा चुनाव में जीतने और दोबारा केंद्रीय रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार 21 जून को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का शुक्रवार शाम 06:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा। एयरपोर्ट आगमन पर लखनऊ महानगर पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री हनुमान सेतु मंदिर जाएंगे और वहां पूजन अर्चन करेंगे। मंदिर से कालिदास मार्ग आवास जाएंगे।
रक्षा मंत्री शनिवार शाम को 05:30 बजे सिटी मोंटेसरी स्कूल, गोमती नगर विस्तार में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत रक्षा मंत्री शाम 6:30 बजे गोमती नगर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 7:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।