लखनऊ लखनऊ नगर निगम जॉन 8 का सफाई व्यवस्था को लेकर भ्रष्टाचारियों का बड़ा कारनामा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहे हैं धज्जियां
लखनऊ सरोजनी नगर फर्रुखाबाद चिल्लावां में गंदगी में मच्छरों का रहता है आतंक भीषण गंदगी में डेंगू मच्छर पनप रहे हैं फैल रही है बीमारी भयंकर बदबूदार गंदगी का अंबार सड़कों पर भरा हुआ है नालियों का गंदा बदबूदार पानी मोहल्ले वाले एवं बच्चों का निकलना मुश्किल भीषण गंदगी को लेकर कई बार मोहल्ले वासियों ने नगर निगम जोन 8 भीषण फैली हुई गंदगी के खिलाफ की है शिकायत IGRSपर भी की गई शिकायत जॉन 8 के अधिकारियों ने IGRS पर खाना पूर्ति करते हुए फर्जी अखियां लगा कर मामले को रफा दफा कर दिया
कई महीनो से पूरे मोहल्ले में गंदगी फैली हुई है सफाई कर्मी सफाई करते नहीं डेंगू मच्छर पनप रहे हैं शाम होते ही मच्छरों का आतंक फैल जाता है मोहल्ले के अंदर संबंधित अधिकारियों को फोन करने पर अधिकारी नहीं उठाते शिकायतकर्ता का फोन नगर निगम जोन 8 अधिकारी भ्रष्टाचारी में लिप्त होते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन प्रशासन की छवि को कर रहे हैं ढुलमिल
राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों में लगातार हो रहा है इजाफा मगर फिर भी नगर निगम जॉन 8 अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरतने में लगे हुए हैं
लखनऊ में नगर निगम ज़ोन 8 के अंतर्गत फर्रुखाबाद चिल्लावां मच्छरों का आतंक बना रहता है फिर भी फागिंग नहीं की जा रही मोहल्ले में गंदगी बदबूदार फैली रहती है बीमारियां बढ़ रही है
लखनऊ में डेंगू का कर बढ़ रहा है नगर निगम ज़ोन 8 के मोहल्ला फर्रुखाबाद चलवा में साफ सफाई नहीं होती सड़कों पर नालियों में भीषण गंदगी प्रतिदिन बनी रहती है
लखनऊ राजधानी में बीते 24 घंटे में 44 नए डेंगू के मरीज मिल चुके हैं फिर भी जॉन 8 के अधिकारी कर्मचारी मोहल्ले में सफाई व्यवस्था न करते हुए जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
CMO की टीमों ने चार लोगों को मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस दिया मगर लखनऊ के उच्च अधिकारी जॉन 8 के अधिकारी कर्मचारियों को संरक्षण दे रहे हैं
जोनल स्तर पर फागिंग की जिम्मेदारी जोनल सेनेटरी अफसरों को दी गयी मगर लखनऊ मोहल्ला फर्रुखाबाद चिल्लावां में आज तक कोई भी कार्य नहीं किया गया
शहर में डेंगू, मलेरिया,चिकनगुनिया ने शहर में पांव जमा लिया नगर निगम लखनऊ के सक्षम अधिकारी एवं शासन प्रशासन प्रतिदिन अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है वहीं पर राजधानी में बने भ्रष्टाचारी जोनल अधिकारी से लेकर नगर निगम जॉन 8 के अधिकारी कर्मचारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं