राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज लखनऊ पहुंचे। वह दोपहर को लखीमपुर के गोला स्थित मुस्तफाबाद गांव में स्थित कबीरधाम आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। संघ प्रमुख के आगमन को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस बीच लखनऊ के निरालानगर स्थित कार्यालय में आज सुबह 10 बजे संघ और भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण समूह बैठक भी आयोजित की जा रही है। इस बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, साथ ही उत्तर प्रदेश बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।