महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सक्रिय सदस्यता अभियान के अगले चरण में आज 1536 नये सक्रिय सदस्यों की सूची जारी की। पहली सूची में जारी 5032 सक्रिय सदस्यों के बाद जमा फार्मो के सत्यापन बाद आज जारी अंतिम सूची के साथ लखनऊ महानगर में सर्वाधिक 6568 सक्रिय सदस्य बनने पर आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने सक्रियता और अथक परिश्रम से लखनऊ महानगर में रिकॉर्ड प्राथमिक सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया है। न्यूनतम 50 प्राथमिक सदस्य बनाकर निर्धारित प्रपत्र में उनका डाटा उपलब्ध कराने वाले सदस्यों को पार्टी द्वारा सक्रिय सदस्य बनाया गया है जिनको संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ महानगर सक्रिय सदस्यता अभियान सत्यापन अधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष हरदोई श्री कृष्ण शास्त्री और सत्यापन अधिकारी मानसिंह और रमेश तूफानी द्वारा सभी फार्मो के सत्यापन के बाद आज सूची जारी करने के साथ ही लखनऊ महानगर कैसरबाग कार्यालय पर लगाई गई।