उत्तर प्रदेश जमाने बाद बसपा सुप्रीमो का बड़ा शक्ति प्रदर्शन लखनऊ में मायावती ने बड़ी रैली को संबोधित किया मायावती का बयान आज की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़े,
बीजेपी सरकार को धन्यवाद रैली स्थल की मरम्मत कराई सपा, BJP, कांग्रेस को बताया जातिवादी पार्टी,आरक्षण का पूरा लाभ अब तक नहीं मिला, प्रमोशन में आरक्षण लागू करना जरूरी सपा को सत्ता में PDA की याद नहीं आई, अब याद आ रही है,मुस्लिम व पिछड़े समाज का विकास अधूरा, कानून व्यवस्था बदहाल
BSP किसी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार आकाश आनंद पर कहा-मेरे मार्गदर्शन में मेहनत कर रहे हैं
आकाश आनंद का बयान -BSP बाबा साहेब और कांशीराम के पदचिह्नों पर चल रही है BSP सरकार में आरक्षण का सही लाभ मिल सकता है , BSP को सत्ता में जरूर लाना है
बसपा महारैली में पार्टी चीफ मायावती ने इमर्जेंसी को लेकर कांग्रेस पर दिया बयान
इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया था,बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था सपा ने कांशीराम का हमेशा अपमान किया दलित समाज को जागरुक होना होगा आरक्षण अभी पूरा नहीं मिल पाया यूपी में कासगंज जिले का नाम मान्यवर कांशीराम नगर के नाम से रखा था, जैसे ही सपा पॉवर में आई, उन्होंने नाम बदल दिया 3 लाख से अधिक लोगों के आने का दावा









