लखनऊ हज़रतगंज की स्टेडियम पुलिस चौकी के अंदर सिपाही को मनबढ़ लोगो ने पीटा।सिपाही को पीट-पीटकर मनबढ़ लोगो ने वर्दी भी फाड़ दी।पुलिस ने मामले में सिपाही अर्जुन चौरसिया की तरफ से दर्ज की एफआईआर।3 आरोपियों पर केस दर्ज कर थाने से जमानत दी।घटना में शामिल ADG रैंक के एक अफसर का था बेटा।उसपर मेहरबानी कर पुलिस ने ‘अज्ञात’ बना दिया।स्टेडियम पुलिस चौकी के भीतर हुई थी वारदात।अर्जुन चौरसिया ने हजरतगंज थाने में कराई एफआईआर।पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी।