
पुनीता भटनागर ,अध्यक्षा शिवी शिल्प ग्राम, हुसैन गज लखनऊ।महाकुंभ मेले मे स्टाल हेतु चिकन कारी हाथ की कढाई प्रदर्शनी हेतु सरकार से मिला आमन्त्रण।
लखनऊ की वरिष्ठ समाज सेविका एवं प्रसिद्ध उद्यमी श्रीमती पुनीता भटनागर को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महाकुंभ 2025 में प्रदर्शनी के आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया श्रीमती पुनीता भटनागर द्वारा शिवी शिल्प ग्राम संस्था के जरिए हजारों आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं व परिवारों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है पिछले 40 वर्ष से पुनीता भटनागर इस कार्य में सतत प्रयासरत है इसके अलावा पुनीता भटनागर समाज सेवा में भी अग्रणी है हर प्रकार के समाज सेवा में वह हमेशा सक्रिय रहती हैं कंबल बांटना हुआ है चाय वितरण, भोजन वितरण, कपड़ा वितरण ,आर्थिक सहायता अपने संसाधनों द्वारा गरीब लोगों को पहुंचती रहती है श्रीमती पुनीता भटनागर को उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया है उनकी संस्था उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न हिस्सों में आयोजित तमाम हस्तशिल्प व उद्गम कार्यक्रमों में हमेशा आमंत्रित रहती हैं तथा अपने कार्यों से लोगों को एवं समाज को दिशा प्रदान कर रही है अभी हाल ही में लक्ष्मण मेला ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ था जिसका इस समाचार पोर्टल में भी प्रकाशन किया गया है

पुनीता भटनागर ,अध्यक्षा शिवी शिल्प ग्राम, हुसैन गज लखनऊ।महाकुंभ मेले मे स्टाल हेतु चिकन कारी हाथ की कढाई प्रदर्शनी हेतु सरकार से मिला आमन्त्रण।

जनवरी से छ जनवरी लछमन मेले मे

लघु उद्योग भारती,स्वयं सिदधा,जयपुर मे आमंत्रित, प्रदर्शनी हेतु

25सितमबर से 30सितमबर अन्तरराष्ट्रीय मेले मे आमंत्रित हुई ,यहा 70देशो ने अपनी सहभागिता दी थी

स्वदेशी जागरण मंच ,कृषि विश्वविद्यालय दिल्ली





